निष्कासन वापसी के बाद एकजुट दिखे कांग्रेसी सांसद के कार्यकाल पर उठाए सवाल

0
100

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेन्स को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक अजय रघुवंशी और सुरेंद्र सिंह ने संबोधित किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा की लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस एकजुटता के साथ तैयार है। भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का कार्यकाल असफलताओं का कार्यकाल है उनके कार्यकाल में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं।भाजपा प्रत्याशी को जनता के सामने अपने कामों का हिसाब रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी खंडवा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद में भेजा है तब तब कांग्रेस के सांसदों ने बुरहानपुर जिले को विकास के मार्ग पर आगे लेकर गए हैं।
कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी की पांच न्याय की गारंटी का विजन लेकर जनता के समक्ष पहुंची है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पूर्व महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा कि भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के माध्यम से जनता का ध्यान बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से हटाना चाहती है लेकिन सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलकर खंडवा लोकसभा में भाजपा को हराने का काम करेंगे।पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने पार्टी में बहाल किए गए सभी कांग्रेसियों का स्वागत किया और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को जिताने के लिए समर्पण की भावना के साथ पार्टी हित में कार्य करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ,ओम जी पारीक ,डॉ तारिक, पापा सेठ ,हामिद काजी ,अजय रघुवंशी, निगम परिषद में उप नेता उबैद शेख अकील औलिया कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम सहित अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here