बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम और सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा दिव्यांगों को प्रमाण पत्र और उपकरण देने के उद्देश्य से दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में शुक्रवार को भी खंडवा रोड स्थित सब्जी मंडी प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया जहां शहर भर के विभिन्न वार्डों से 50 से अधिक दिव्यांग इस उम्मीद के साथ यहां पहुंचे की उन्हें दिव्यांगता का सर्टिफिकेट सहित उपकरण मिल जाएंगे लेकिन शहर भर के विभिन्न वार्डों से यहां पहुंचे दिव्यांगों को उस वक्त निराश होना पड़ा जब उन्हें शिविर में पहुंचने के बाद भी निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा दरअसल इस शिविर में दिव्यांगों को सर्टिफिकेट और उपकरण दिए जाना थे परंतु जो यहां नहीं दिए गए ऐसे में दिव्यांगों ने अपनी पीड़ा मीडिया को बताते हुए कहा की शासन उनके साथ हर बार मजाक करता है इसके पूर्व भी शिविर लगे लेकिन उन्हें उपकरण नहीं मिले केवल कागजी औपचारिकता पूरी कर ली गई दिव्यांगों का कहना था कि उन्हें दूर-दूर से यहां पहुंचने के लिए अनेक दिक्कतों का सामना करने के साथ ऑटो टांगे के नाम पर सैकड़ों रुपये भी खर्च किए गए इस पर लोहार मंडी वार्ड के पार्षद फहीम हाशमी ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस प्रकार के दिखावे के शिवरों पर लाखों खर्च नहीं करे दिव्यांगों को उनकी जरूरत के उपकरण और विकलांगता के प्रमाण पत्र जगह पर उपलब्ध कराएं तथा आने वाले समय में आयोजित होने वाले शिविरों में दिव्यांगों को शिविर तक लाने की व्यवस्था स्वयं निगम प्रशासन करे ताकि उन्हें आर्थिक बोझ नहीं पढ़े साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिला अस्पताल में प्रमाण पत्र बनाने वाली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए यहां भी समय पर संबंधित बाबू नहीं मिलने से दिव्यांग और उनके परिजन परेशान होते हैं श्री हाशमी ने जिला कलेक्टर से मांग की के जिला अस्पताल में 7 दिन प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था की जाए वर्तमान में यह व्यवस्था मात्र एक दिन की है ऐसे में अनेक दिव्यांगों और उनके परिजनों को यहां पहुंच कर परेशान होना पड़ता है।