RCB vs DC IPL 2021 Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलोर के सामने रखा 165 रनों का टारगेट

0
110

Cricket Score: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दोनों ही मुकाबले एक ही समय पर खेले जा रहे हैं. और दिल्ली ने बेंगलोर से न्योता पाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए टीम विराट के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली को शुरुआती दस ओवरों में 88 रन जोड़कर पृथ्वी शॉ (48) और शिखर धवन (43) ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन दोनों आउट हुए, तो बाद में कोई बल्लेबाज मजबूत आधार को गति नहीं दे सका या इसे उस स्कोर तक नहीं पहुंचा सका, जिसकी ओपनरों ने उम्मीद जगायी थी. स्लॉग ओवरों में शिमरोन हैटमायर (29) ने हाथ दिखाए, तो कैपिटल्स कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रनों तक पहुंचने में सफल रहा, जहां से दिल्ली के गेंदबाज बेंगलोर को खासा चैलेंज दे सकते हैं.

पावर-प्ले: (शुरुआती 6 ओवर): दिल्ली की पावरफुल शुरुआत

विराट ने दिल्ली को यह सोचकर तो बल्ला नहीं थमाया होगा कि शुरुआत कुछ ऐसी होगी. पृथ्वी शॉ और शिखर धवन का मूड पहले ही ओवर से स्पष्ट था कि उन्हें क्या करना है और ग्लेन मैक्सवेल के फेंके पहले ओवर में ही 10 रन बटोकर साफ कर दिया कि वे पावर-प्ले मके शुरुआती छह ओवरों में क्या करने जा रहे हैं. और जैसी मार लगाने की शुरुआत दोनों बल्लेबाजों ने की थी, आखिरी ओवर तक यह अंदाज जारी रहा. कभी जमीन से बेहतरीन चौका, तो कभी हवा में छक्का. विराट इस दौरान यही सोच रहे होंगे कि पहले बल्ला थाम लेते थे, तो बढ़िया था. दोनों का अंदाज पांचवें और छठे ओवर में चरम पर पहुंचा और पावर-प्ले खत्म होते-होते स्कोर दिल्ली का बिना नुकसान के 55 रन हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here