बुरा नहीं माने होली है चुनाव चिन्ह और पार्टी नेताओं की फोटो युक्त पिचकारिया बनी बाजार की शोभा

0
96

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आम चुनाव को लेकर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है आचार संहिता का पालन करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन शहर भर में लगे नेताओं के होर्डिंग बैनर और दीवार पेंटिंग को मिटाने के कार्य में लगा है ताकि निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो वहीं दूसरी ओर मस्ती का पर्व होली और धूलंडी पर खेले जाने वाले रंग को खेलने के लिए राजनीतिक पार्टियों के चुनाव निशान और नेताओं की फोटो युक्त पिचकारियों से बाजार भरा है अब ऐसे में इन पिचकारी निर्माता की पिचकारी खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती नजर आ रही है तो क्या यहां जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कर इन पिचकारियों पर प्रतिबंध लगाएगा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक पार्टियों को अपने प्रचार प्रसार के लिए विधिवत निर्धारित माप दडों के तहत अनुमति प्राप्त कर ही प्रचार किया जा सकता है ऐसे में अब इन पिचकारी के माध्यम से बिना अनुमति प्रचार पर प्रशासन क्या एक्शन लेगा यह देखना होगा शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग के द्वारा जैसे ही लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की गई उसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने की जानकारी भी दी गई तब ही से जिला प्रशासन हरकत में आया तथा नगर निगम की टीम ने शहर भर में लगे नेताओं के बैनर होर्डिंग को उतारने का काम आरंभ किया इसके साथ ही शहर की दीवारों पर शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार को भी आदर्श आचार संहिता की श्रेणी में मानते हुए उन्हें भी मिटाने का कार्य आरंभ किया है तो फिर होली और धूलंडी के अवसर पर नेताओं के फोटो और चुनाव चिन्ह वाली पिचकारियों का उपयोग भी इसी श्रेणी में माना जाकर निर्माता कंपनियों पर आचार संहिता उल्लंघन की कार्यवाही की जाना चाहिए ताकि निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here