अवैध गिट्टी खदान बनी जानलेवा

0
117

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में अवैध खनन का गोरखधंधा दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है अवैध खनन कर्ताओं के द्वारा शहर से लगे सीमाओं में अवैध रूप से गिट्टी का खनन करने से यहां बड़े-बड़े तालाब नुमा गड्ढे बन गए हैं जो अब बारिश के दिनों में जानलेवा साबित हो रहे हैं ऐसे ही बारिश के पानी से भरे गडे में शुक्रवार को दो युवकों के डूबने से एक की मौत हो गई बताया जाता है कि ग्राम का युवक अपने पशुओं को चराने ले गया था जहां पानी से भरे घटे में नहाते समय उसके डूब जाने से मौत हो गई ग्रामीणों ने इसको लेकर भारी विरोध जताया है ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन करता ग्राम के आसपास खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे छोड़ देते हैं जो बारिश के दिनों में पानी भरने से जानलेवा साबित हो रहे हैं प्रशासन द्वारा ऐसे अवैध खनन कर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है नागरिकों ने इस घटना पर भारी विरोध जताया है और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध खनन करताओं पर तुरंत कार्यवाही की जाए और जो गडे अवैध खनन से हुए हैं उन पर तार फेंसिंग की जाकर घटनाओं को रोका जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here