सांसद के प्रयासों से वर्ष भर में चार ट्रेनों के स्टॉपेज परंतु नहीं मिला गोवा और पुष्पक का स्टॉप

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से खंडवा बुरहानपुर में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉप मिले लेकिन लंबे समय दशकों से गोवा एक्सप्रेस और पुष्पक एक्सप्रेस के बुरहानपुर स्टॉप की निमाड़ रेल यात्री संघ रेलवे संघर्ष समिति रेलवे मंत्रालय रेलवे बोर्ड तत्कालीन सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के साथ ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के द्वारा भी की गई परंतु क्या कारण है कि गोवा एक्सप्रेस और पुष्पक एक्सप्रेस का स्टॉप बुरहानपुर नहीं हो रहा है जबकि रेलवे बिजनेस की बात करें तो बुरहानपुर से दिल्ली आगरा कानपुर लखनऊ का कारोबारी भी संबंध है केला कपड़ा का व्यापार है वही मुंबई और पूणे के लिए भी व्यवसायक संबंध है यहां व्यापारियों का आना.जाना लगा होता है परंतु सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिए जाने से गोवा और पुष्पक एक्सप्रेस का स्टॉप बुरहानपुर नहीं हो सका है सर्वप्रथम कर्नाटक एक्सप्रेस के बाद से इन दो गाडिय़ों की मांग समय.समय की जाती है रही है लेकिन सांसद के साथ ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि खंडवा भुसावल के मध्य इन दोनों ही ट्रेनों के 45 मिनट का अतिरिक्त समय रनिंग टाइम के रूप में दिया गया है जिसमें से केवल दो.दो मिनट के स्टॉपेज देने में परिचालन विभाग को भी कोई परेशानी नहीं होगी जरूरत केवल अधिकारियों पर दबाव बनाने की है यदि संासद ज्ञानेश्वर पाटिल इन दो ट्रेनों के स्टॉपेज दिलाने में पहल करे तो यह क्षेत्र की जनता के लिए उपयोगी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here