एसपी का ऑपरेशन थ्री हन्डरेड
चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस की तीसरी आंख

0
57

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पिछले दिनों घटित घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन अर्लट है, वह शांति व्यवस्था को लेकर कोई जोखिम नही उठाना चाहता। इसी के चलते एसपी बुरहानपुर राहुल कुमार ने फूल पु्रफ प्लान तैयार किया है, 19 सितंबर को होने वाले गणेश विसर्जन के समापन पर विसर्जन को लेकर विभाग अर्लट हुआ है, शहर में स्थाई तौर पर 180 कैमरे विभाग के स्थापित है और अतिरिक्त रूप से एक सौ से अधिक हाईविज़न कैमरो की स्थापना विर्सजन स्थल संवेदनशील क्षेत्र और मार्गो पर लगाकर निगरानी की व्यवस्था की गई है। वैसे तो केन्द्र की कोरोना गाईड लाईन के अनुसार चल समारोह प्रतिबंधित है मगर गणेश मंडल के 10 सदस्य प्रतिमाओं को लेकर विर्सजन स्थल पहुंच कर प्रतिमाओं का विर्सजन करेगे। इसी बीच कोई असमाजिक शरारती तत्व किसी प्रकार से कोई गडबडी उत्पन्न नही करे इस के लिए एसपी बुरहानपुर ने फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। शहर के विर्सजन स्थलो सहित संवेदनशील स्थानो प्रमुख मार्गो गली और चौराहो पर कैमरे लगाकर निगरानी की व्यवस्था की गई है। यह सभी 300 कैमरे कन्ट्रोल रूम एसपी और डयूटी पर तैनात अधिकारीयों थाना प्रभारीयों के मोबाईल से सीधे तौर पर जुडे होगे ताकि किसी भी प्रकार की गतिविधि पर सभी की नजर बनी रहे पुलिस की इस विशेष व्यवस्था का उल्लेख पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार पत्रकारों के साथ भी साझा कर चुके है। उन्होने कहा कि विर्सजन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही हो कोई शरारती और असमाजिक तत्व किसी प्रकार की खुराफात नही कर सके इस के लिए यह फूल पु्रफ प्यान तैयार किया गया है। उन्होने कहा कि शहर के साम्प्रदायक स्वहार्द को बिगाडने और शहर की गंगा जमुनी संस्कृति में खलल डालने वाले को बख्शा नही जाऐगा उन्होने यह भी बताया कि यह विशेष व्यवस्था 21 सितंबर तक जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन शहर के साम्प्रदायक स्वहार्द को बनाऐ रखने के लिए करिबघ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here