निजी बस संचालकों को दी गई समझाईश बेअसर पार्किंग के तौर खड़ी बसे

0
62

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुष्पक बस स्टैंड से चलने वाली बसों को लेकर ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा निजी बस ऑपरेटरों को समझाइश दी गई थी के प्रस्थान समय से 15 मिनट पूर्व बसो को स्टैंड पर लगाकर अपने समय से प्रस्थान करें समय से पूर्व यह समय के बाद बसों को स्टैंड पर खड़ी नहीं रखे। ट्रैफिक प्रभारी की समझाइश के बाद कुछ सुधार अवश्य हुआ परंतु दो दिनों के बाद यह समझाइश हवा हो गई निजी बस संचालक अपने निर्धारित समय से घंटो पूर्व बस खड़ी कर रहे हैं जिससे फिर एक बार यहां की व्यवस्था में बिगाड़ आया है बुरहानपुर के पुष्पक बस स्टैंड से जिले के अंचलों में सैकड़ो बसो का संचालन होता है जिसके माध्यम से लगभग दस हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं लेकिन बसों के प्रस्थान से घंटे पूर्व बसो के बस स्टैंड पर खड़े होने से यहां आवागवन की समस्या उत्पन्न हो रही है ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा निजी बस ऑपरेटर को समझाइश देने के 2 दिन बाद ही यह हवा होते दिखाई दे रहे हैं यहां एक बार फिर अव्यवस्था का आलम है ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मॉनिटरिंग नहीं किया जाना भी एक कारण है वहीं ट्रैफिक प्रभारी ने जहां निजीबस ऑपरेटर को अपनी बसें समय से 15 मिनट पहले स्टैंड पर लाने की समझाइए दी गई थी वहीं यह भी निर्देशित किया था कि बस ऑपरेटर बस का रूट समय फिटनेस के साथ ही किराए का उल्लेख भी बसों पर चसपा करें लेकिन एक दो बस ऑपरेटर को छोड़ अन्य बस ऑपरेटर के द्वारा इस पर भी अमल नहीं किया जा रहा है कंडक्टर यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूल कर रहे हैं जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here