चार राज्यों के मुकाबले में शरीर सौष्ठव में जमाई धाक जिले का नाम किया रौशन

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खकनार क्षेत्र बूके युवक अब्दुल रहमान ने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में फिर अपनी धाक जमाई। उज्जैन में आयोजित ऑल इंडिया वेस्टर्न शरीर सौष्ठव में देशभर से आए बॉडी बिल्डरों के बीच 100 किलो वेट में दूसरा स्थान हासिल कर बुरहानपुर ज़िले का नाम रोशन किया। देशभक्ति के गीतों पर शरीर साधकों ने उज्जैन में हजारों लोगों के बीच अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। बुरहानपुर से आईबीबीएफ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन से 2 युवक उज्जैन गए थे। एसोसिएशन की ओर से टीम मैनेजर अब्दुल रहमान ने बताया कि उज्जैन में आयोजित ऑल इंडिया के बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश राज्यों से युवक पहुंचे। इसमें इसरार अली अहमद साहब, अब्दुल रहमान ने बुरहानपुर से भाग लिया। इसरार अली ने 70 किलो वेट में टॉप दस में जगह बनाई। जबकि अब्दुल रहमान ने 100 किलो वेट में दूसरा स्थान पाने पर मिस्टर वेस्टर्न इंडिया सर्टिफिकेट एवं शिल्ड देकर नवाजा गया। उज्जैन में काडाके की ठंड के बीच यह प्रदर्शन किया गया उज्जैन में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । जिसमें विशेष सहयोग राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मुख्यालय उज्जैन का रहा। जहां भारी ठंड के बीच बॉडी बिल्डरों ने यहां प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के बीच बॉडी बिल्डरों ने अपना प्रदर्शन दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here