राजनीतिक षड्यंत्र के बीच गुलाबी सर्दी में पसीना बहा रहे प्रत्याशी

0
69

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में आरोप प्रति आरोप के बीच षड्यंत्र रचकर एक दूसरे को उलझाने में लगे हैं प्रत्याशी इसका उदाहरण इस बात से मिलता है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच भारी पड रहे निर्दलीयों के समर्थकों को अस्पताल घोटाला कांड में उलझा कर षड्यंत्र रचा जा रहा है तो वही शक्कर कारखाने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के जिन्न को फिर एक बार चुनाव प्रचार के बीच लाकर इसे राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी और अन्य एक पार्टी के द्वारा भी एक धार्मिक स्थल पर ताला झडऩे को लेकर यहां भी षडयंत्र पूर्वक माहौल गर्माकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया गया है बुरहानपुर विधानसभा के इस चुनाव में चतुर कोणिऐ मुकाबले में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को निर्दलीय कड़ी टक्कर दे रहे हैं जिसके चलते षड्यंत्र की राजनीति भी की जा रही है इस चुनाव के प्रमुख चारों प्रत्याशी भाजपा कांग्रेस एमआईएम और निर्दलीय प्रत्याशी इस गुलाबी ठंड में पसीना बहाकर प्रचार में लगे हैं। 17 नवंबर मतदान का दिन करीब है इसी बीच पांच दिवसीय दीपावली पर्व भी है लेकिन फिर भी प्रत्याशी तीज त्योहारों को छोड़ चुनाव प्रचार में डटे है भाजपा कांग्रेस के साथ एमआईएम और निर्दलीय अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ऐसे में आम मतदाता अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि वोट किसे देना है मतदान को केवल 6 दिन का समय शेष है इस बीच राजनीतिक दलों और निर्दलीय की ओर से और कितने षड्यंत्र सामने आएंगे इसका भी इंतजार है भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का उनके अपने दल के लोगों के ओर से भी भारी विरोध करने पर यह स्थिति बनी हुई है और अब इस विरोध का सामना स्वयं प्रत्याशियों को ही करना पड़ रहा है ऐसे में परिणाम चौंकाने वाले आने की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here