घट स्थापना के साथ
आरंभ हुआ शारदीय नवरात्रि पर्व गरबों की रहेगी धूम

0
74

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रविवार से प्रारंभ हुआ नवरात्रि पर्व नौ दिनों की उपासना के बाद 23 अक्टूबर को समाप्त होकर 24 अक्टूबर को रावण दहन के साथ दशहरा मनाया जाएगा शारदीय नवरात्रि की धूम गरबो का शोर और मां की उपासना इसको चार चांद लगा देती है शक्ति का प्रतीक मां दुर्गा की शहर भर में 500 से अधिक स्थान पर स्थापना की गई है रविवार सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं लेकर भक्त पंडालों में पहुंचकर स्थापना में लगे देखे गए इससे पूर्व ही पंडालों की साज सज्जा कर आकर्षक लाइटिंग लगाई गई है माता के जयकारों के बीच भक्ति मय माहौल में पूरा शहर मां की अगवानी में लगा है धार्मिक वेदों और नक्षत्र के अनुसार माता की प्रतिमाओं की स्थापना धार्मिक मन्तोचर के साथ की गई 9 दिनों तक मनाए जाने वाला यह पर्व शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हो इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी पूरा प्लान तैयार कर लिया है शहर के प्रमुख चौराहों सहित बाजार क्षेत्र तथा माता के पंडालों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है माता के पंडालों में जहां सुबह-शाम आरती होगी वही इन पंडालों में रात्रि के समय गरीबों की महफिल भी सजेगी जहां बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध होगा साथ ही मोबाइल पर फोटो खींचना तथा वीडियो ग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखकर शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया गया है शारदीय नवरात्रि पर्व के साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 का भी राजनीतिक रंग जमा होने से आदर्श आचार संहिता लागू है जिसको देख डीजे और बाजों की गूंज धीमी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here