अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश स्तर के नेताओं ने लिया भाग

0
76

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता का ग्रामीण एवं शहरी सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुजीब कुरैशी केंद्रीय कोऑर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग शाहनवाज शेख ने इसमें भाग लिया ग्रामीण कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि यह वक्त समझदारी दिखाने का है ऐसे समय में अल्पसंख्यको को अपने वोट की अहमियत को समझ कर वोट देना है किसी के बहकावे में आकर नफरत फैलाने वाली ताकतों के हाथ मजबूत नहीं करना है विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी कोई हो हमें केवल पंजे को वोट देना है वहीं केंद्रीय कोआर्डिनेटर शाहनवाज शेख ने भाजपा पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा हिंदुत्व की बात करती है हिंदू धर्म की बात करती है परंतु उसने अपने धर्म को ही ठीक से नहीं जाना है ब्रह्म में सभी लोग आते हैं ऐसे में जात-पात की राजनीति करवा नफरत फैलाने का काम कर रही है मुख्य वक्ताओं के साथ ही इस अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन को अधिवक्ता एवं पार्षद उबैद उल्ला इकराम उल्लाह अंसारी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र होने से यहां बड़ी मात्रा में पोलिंग का तारगेट तय कर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताकर मोहब्बत की राजनीति करना है वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में जोर दिया कि वह अधिक से अधिक मतदान करें इस अवसर पर ग्रामीण अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अबरार खान शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान पार्षद इस्माइल अंसारी शेख अब्दुल्ला वाजिद इकबाल सहित अन्य नेता पार्षद और बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे अल्पसंख्यक ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन शायर शऊर आशना ने अपने विशेष अंदाज में किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here