बोहरा समाज के ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की शान बना तिरंगा

0
53

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मिलादुन्नबी के अवसर पर बोहरा समाज की ओर से निकाला गया जुलूस इसमें तिरंगा बना जुलूस की शान रविवार को नजमपुरा स्थित नजमी मस्जिद से बोहरा समाज जनों के द्वारा पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर एक जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों सहित नवनेहलो ने इसमें भाग लेकर तिरंगा लहराया नजमपुरा नजमी मस्जिद से निकला यह जुलूस शहर के मुख्य मार्ग दाउदपुरा रोशन चौक इकबाल चौक गांधी चौक फवारा सिटी कोतवाली होते हुए ज़क़वी हवेली पहुंचकर समाप्त हुआ जुलूस के संबंध में जानकारी देते हुए अंजुमन ए जकवी एडवाइजर कमेटी के प्रमुख मुला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब के जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकलने वाला जुलूस शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई अमरावती वाला की सदारत में निकाला गया जिसमें समाज के प्रमुख लोगों में शेख कयूम भाई सुरूरी शेख जाकिर भाई श्यामलक मुल्ला तकिउल हसन मुला जफर खान बहादुर अली असगर टाकलीवाला मंसुर सेवक के साथ थी समाज के अन्य गण मानयजन् और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी अजय उदासीन युवा नेता एवं समाजसेवी शैली कीर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह युवा नेता ठाकुर हर्षित सिंह व अन्य ने जुलूस और शहर आमिर का स्वागत किया वही जुलूस में शामिल होकर समाज जनों के साथ ही नन्हे बच्चों ने भी बग्गी में बैठकर इस जुलूस में भाग लिया जुलूस की अगवानी में का दरिया और बैतूत तालीम स्काउट के बैंड की धुन जुलूस की शोभा बडाती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here