बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की जर्जर सड़के पेय जल की समस्या उसके बीच जल कर और संपत्ति कर में भारी वृद्धि को लेकर महिला कांग्रेस ने महंगाई के लड्डू बांट अनोखा विरोध प्रदर्शन किया दरअसल सोमवार को नगर निगम परिषद की विशेष बैठक में महापौर माधुरी अतुल पटेल के द्वारा एक तरफा निगम का बजट बिना विपक्ष की मौजूदगी और बिना सब की सहमति से पास कर संपत्ति कर में 25% की वृद्धि के साथ जल कर भी 50 रूपये से बढ़कर 200 रुपए कर दिया गया जबकि शहरवासियो को तीन दिन से लेकर एक सप्ताह के अंतराल में पेयजल उपलब्ध हो रहा है शहर में सड़के नहीं गड्ढे हैं सत्ता पक्ष इसे विकास बता रहा है वही सत्ता पक्ष के पार्षद महापौर को लोकप्रिय नहीं लोकहित महापौर है, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता राजेश भगत ने संपत्ति कर और जल कर की राशि में भारी वृद्धि पर लोगों को बाजार में महंगाई के लड्डू बाटकर विरोध किया ज्ञात हो कि सोमवार को नगर सरकार की बैठक में जिस प्रकार से नाटक नौटंकी कर विपक्ष की गैर मौजूदगी में संवैधानिक तरीके से है हटधर्मी कर सदन की कार्यवाही दो वरिष्ठ पार्षदों को अध्यक्ष की आसंदी पर बैठ कर मनमाने फैसले किए गए इस को लेकर कांग्रेस और उसके विपक्षी पार्षद रोड पर उतरकर विरोध कर रहे हैं जिसकी शिकायत कलेक्टर एसपी से भी की गई है। कांग्रेस का कहना है कि जब सदन की कार्यवाही को अध्यक्ष अनीता यादव के द्वारा 5 नवंबर तक स्थगित कर दिया तो फिर सदन कैसे संचालित कर बजट पास किया गया यह धोखा और चारसोबीसी है इस मामले में अपराधी प्रकरण दर्ज करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है इस में राजनीतिक नाटक नौटंकी जो भी हो परंतु शहर वासियों पर टैक्स का बोझ बड़ा है।