आम आदमी पार्टी एक्शन मोड में
बाढ़ प्रभावितों सहित आम जन की समस्याओं पर गंभीर

0
69

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पिछले एक पखवाड़े तथा वर्तमान में हुई भारी बारिश बाढ़ से प्रभावितों की सहायता मुआवज़े को लेकर आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बुरहानपुर विधानसभा के संभावित उम्मीदवार हाजी डॉक्टर इक़बाल अब्बासी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में हो रही लगातार वर्षा से शहर से लेकर ग्राम तक बाढ़ के हालात बने हैं जिस से लोगों की भारि हानि हुई है ऐसे प्रभावित परिवारों के विस्थापन की व्यवस्था ज़िला प्रशासन करे साथ ही बाड से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा भी दिलाए श्री अब्बासी ने अपनी प्रेस रिलीज में जहां बाढ़ पीड़ितों को अधिक से अधिक सहायता दिलाने का आग्रह जिला प्रशासन से किया है वहीं उन्होंने 29 अगस्त को शहर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को देकर शहर की विभिन्न समस्याओं जल आवर्धन और सीवरेज योजना में होने वाली लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर दिया गया था जिसमें 15 दिवस के भीतर सड़कों के दृष्टि कारण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण का अल्टीमेटम दिया गया था परंतु यह समय अवधि बीत जाने के बाद भी निगम प्रशासन सुध में नहीं आया है इसको लेकर भी डॉक्टर अब्बासी ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर समस्याओं के निराकरण का आग्रह करते हुए कहा है कि शीघ्र ही आम आदमी पार्टी इस मामले पर भी जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी नगर निगम और जिला प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here