बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के जनप्रतिनिधियों और अफसर के बीच निगरानी समिति की बैठक में फिर एक बार शहर से लेकर ग्राम तक सड़कों की बदहाली का मुद्दा छाया रहा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने फिर एक बार नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की खबर ली जहां शहर में जल आवर्धन और सिवराज योजना के चलते शहर के मुख्य मार्ग सहित गालियों तक रोड के खोदे जाने से मार्ग ऊबड़ खाबड है तो कंपनी के द्वारा कार्य के बाद ठीक प्रकार से पैज वर्क भी नहीं करने पर नाराजगी जताई जिस पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने इन मार्गों के जल्द दृष्टिकरण के निर्देश अफसर को दिए हैं ज्ञात हो कि जल आवर्धन और सीवरेज कंपनी को खोदे गए रोड का निर्माण करा कर देना था टेंडर की शर्तों के अनुसार ऐसा किया जाना था परंतु कंपनी ने रोड निर्माण तो दूर ठीक प्रकार से पैज वर्क भी नहीं कर पाई है और इस राशि की बंदर बांट होने से आम नागरिक आवा गवन को लेकर परेशान है जब कि वह नगर निगम को पथ कर का भुगतान करता है फिर भी परेशान है कंपनी की मनमानी और लेट लतीफे पर नेताओं और अफसर की कोई कमांड नहीं है 3 साल में पूरा होने वाला काम 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा है वहीं शहर के बाहर सड़कों के हालत भी खस्ता हाल है शहर से ग्राम तक जाने वाले मुख्य मार्ग भी जर्जर हो चुके हैं लोक निर्माण विभाग का भी इस और कोई ध्यान नहीं है निगरानी समिति की इस बैठक में सड़कों का मुद्दा विशेष रूप से छाया रहा जिस पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने गंभीरता से ध्यान देकर अफसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।