बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्षा पूर्व नगर निगम प्रशासन के द्वारा जर्जर मकानों को सूचीबद्ध कर उन्हें गिरने का दावा किया गया था परंतु अब वर्षा काल समाप्ति की ओर है और सूचीबद्ध मकानो में से अनेक भर-भरा कर गिर भी चुके हैं परंतु निगम प्रशासन है कि अब भी ऐसे भवनों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसकी शिकायत लेकर वार्ड क्रमांक 20 सिंधीपुरा के निवासी मफत लाल तारवाला वह अन्य क्षेत्रवासी मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर उनके पड़ोस के जर्जर मकान को जमीन दोज़ करने की मांग की है उन्होंने जनसुनवाई में अधिकारियों को जर्जर मकान के फोटो वीडियो दिखाकर किसी भी होनी अनहोनी पर जिला प्रशासन और नगर निगम को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि जर्जर मकान की अनेक दीवारें आम रास्ते पर गिर कर जहां आवा गवन को बाधित कर रही है वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए यह मकान खतरा बना हुआ है शिकायतकर्ता मफतलाल ने मीडिया को जानकारी में बताया कि क्षेत्र वासियों के द्वारा लंबे समय से इसकी शिकायत नगर निगम को की गई है जिस पर अधिकारी मौका निरीक्षण भी करके जा चुके हैं परंतु इसे जमीन दोज़ करने की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर चुके हैं परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना निगम प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है ज्ञात हो की निगम प्रशासन वर्षा पूर्व ऐसे भावनाओं को सूचीबद्ध अवश्य करता है परंतु कार्यवाही के नाम पर शून्य बेट सन्नाटा ही होता है जिसका जीवित उदाहरण खान का रोड पर खड़े जर्जर भवन सहित अनेक भवन है जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं निगम प्रशासन को चाहिए कि वह इस ओर तुरंत ध्यान देकर वार्ड क्रमांक 20 सिंधीपुरा सहित अन्य जर्जर भवन को ध्वस्त करने की कार्यवाही करे जिससे किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सके।