बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनावी समर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न संगठनों की पंचायत बुलाकर उनकी समस्याओं के हाल की सौगात दे रहे हैं इसी कड़ी में समाज और प्रशासन में चौथा स्थान का दर्जा रखने वाले पत्रकारों का एक समागम उन्होंने अपने निवास पर बुलाकर विभिन्न पत्रकार संगठनों की मांगों के संबंध में चर्चा करते हुए घोषणा की के भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटरों की स्थापना सरकार के द्वारा की जाएगी तथा इसका संचालन भी सरकार की ओर से किया जाएगा ताकि स्वस्थ पत्रकारिता जन्म ले सके मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद पत्रकारों में नई उम्मीद जगी है इसी कड़ी में बुरहानपुर में यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी के नेतृत्व में जिले के दस से अधिक पत्रकार संगठनों के सौ से अधिक पत्रकारों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर मांग की गई है कि बुरहानपुर में भी सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर की स्थापना की जाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी वर्ष में पत्रकारों को भी मीडिया सेंटर की सौगात देना चाहते हैं यहां यह ज्ञात हो कि कोई दो दशक पूर्व कांग्रेस के शासनकाल में भी जिले में पत्रकार भवन के निर्माण करने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी जिसके लिए खंडवा जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा भूमि का चयन कर प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया था परंतु सत्ता परिवर्तन होने से उस पर कोई अमल नहीं हो सका था परंतु अब फिर एक बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर बनाने की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है।