बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम चुनाव के कोई चार महा बाद नगर निगम परिषद का प्रथम सम्मेलन इंदिरा कॉलोनी स्थित नवनिर्मित परिषद भवन में गुरुवार को आयोजित हुआ जहां सत्ता पक्ष भाजपा को कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षदों ने खूब घेरा वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद फहीम हाशमी ने गुजराती समाज स्थित निगम की भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर भाजपा और निगम प्रशासन कोई जवाब नहीं दे सका वर्षों से इस प्राइम लोकेशन की भूमि पर अतिक्रमण है लेकिन निगम प्रशासन उसे हटा नहीं पा रहा है जिस पर पार्षद फहीम हाशमी ने सत्ता और निगम प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक महापौर और निगमायुक्त इस प्राइम लोकेशन की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराएंगे तब तक विपक्ष सदन नहीं चलने देगा अगर सदन में जवाब नहीं मिला तो निगम के गेट पर धरना देंगे। ऐसे ही पार्षद अजय उदासीन ने गुजराती समाज के कुछ दुकानों के टेरिस पर भी अतिक्रमण का मामला उठाया परंतु महापौर और निगम आयुक्त कोई जवाब नहीं दे सके जहां प्रथम सम्मेलन में नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण का मामला पूरे समय छाया रहा वहीं जल आवर्धन सीवरेज और स्वच्छता अभियान पर लाखों खर्च के बाद भी सड़कों की दुर्दशा और स्वच्छता में बिछड़ते शहर पर सवाल उठाए गए नगर निगम महापौर के द्वारा 12 प्रस्ताव परिषद में रखे थे परंतु तीन प्रस्ताव को ही मंजूरी मिली विपक्ष जनहित के मुद्दों पर पूरे समय अड़ा रहा जबकि सत्ता पक्ष सदन में रखे गए 12 प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने की कोशिश करता रहा जिसको लेकर भारी हंगामा होता रहा। इसी बीज पार्षद इस्माइल अंसारी ने पार्षद विकासखंड के लिए 20 20 लाख रुपए मंजूरी के प्रस्ताव को रखा लेकिन सत्ता पक्ष केवल अपने द्वारा रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी पर अड़ा रहा। सदन में होते हंगामे को देख अध्यक्ष अनीता यादव ने व्यवस्था तो दी परंतु उसका कोई असर नहीं दिखा और सम्मेलन हंगामे के बीच आगामी बैठक के लिए स्थगित हो गया। इस पूरे हंगामे में नेता प्रतिपक्ष हमीदा औलिया कुछ अधिक नहीं बोल पाई जबकि उप नेता उबेद शेख ने सीवरेज मामले को लेकर महापौर और आयुक्त को घेरने का प्रयास किया।