जिला प्रशासन होश में आऐ पुलिया और सडक का निर्माण नही तो वोट नही

0
55

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर विधानसभा के ग्राम सांडसकला गुरारा ग्राम के निवासी उतावली नदी पर पुलिया और रोड निर्माण के नेताओं के कोरे आश्वासन से परेशान होकर जिला प्रशासन से गोहार लगाने और उसे होश में लाने के लिए सैकडो ग्रामीण और स्कूली बच्चे जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच धरने पर बैठ गोहार लगाई के वह नेताओं के झूठे आश्वासन से परेशान हो चुके है। नेता वर्षो से उतावली नदी पर पुलिया का निर्माण तथा ग्राम की मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर कोरे आश्वासन दे चुके है लेकिन वर्षो बीतने के बाद भी नेता अपना वादा पुरा नही कर पाऐ है, इस लिए वह जिला प्रशासन से गोहार लगा रहे है कि गुररा और सांडसकला के बीच उतावली नदी पर पुलिया का निर्माण कराऐ तथा ग्राम की मुख्य सडक का भी निर्माण कराऐ यदि ग्रामीणों की यह मांग पूरी नही की जाती है तो वह विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगे। ज्ञात हो कि सांडसकला एक पर्यटक स्थल भी है जो पर्यटन विभाग के अधीन है लेकिन नेताओं का ग्रामीणो की मुख्य समस्या पर वर्षो से ध्यान नही है, पुलिया के नही होने से पिछले वर्षो में स्कूल की छात्राओं के नदी में बहने का मामला भी सामने आ चुका है परंतु इस के बाद भी प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है, कलेक्टर पहुंचे ग्रामीणों में उपमा राठौड राकेश चौकसे और रामा नायक ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सांडसकला की आबादी लगभग 7 हजार से अधिक है यहां का मुख्य मार्ग अन्य दस ग्रामो को जोडता है लेकिन इस के बाद भी नेताओं ग्रामीणों की मूलभूत अवश्यक्ताओं पर कोई ध्यान नही दे रहा है, चुनाव के समय झूठे आश्वासन देकर चले जाते है परंतु इस बार जब तक ग्रामीणों को उतावली नदी पर पुलिया के निर्माण तथा ग्राम की मुख्य सडक के निर्माण का लिखित आश्वासन जिला प्रशासन की ओर से नही मिलेगा तब तक वह धरने पर बैठ आगामी विधानसभा का बहिष्कार करेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here