प्रियल कुमार जैन अध्यक्ष, अशोक अग्रवाल सचिव मनोनीत- रोटरी क्लब बुरहानपुर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

0
83

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा क्लब की वर्ष 2022-23 की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रियल कुमार जैन द्वारा अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई । मानद सचिव के पद पर अशोक अग्रवाल को मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी का एक वर्ष का कार्यकाल 1 जुलाई 2022 से शुरू होगा नवनियुक्त अध्यक्ष प्रियल कुमार जैन ने समस्त सदस्यों से कहा की साथियों हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हम रोटरी जैसी सेवा प्रधान अंतरराष्ट्रीय संस्था से जुड़े हैं, जो हमें जनसेवा के साथ साथ मित्रता, व्यक्तित्व विकास, नेतृ्त्व क्षमता व अन्य विविध अवसर प्रदान करती है। रोटरी क्लब बुरहानपुर की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हम जनसेवा के उल्लेखनीय कार्यों को करने के लिए दृढ़संकल्पित रहेंगे नई कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रियल कुमार जैन, मानद सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मुंशी, आईपीपी संदीप साकलकर , आगामी अध्यक्ष सौरभ श्रॉफ, सह-सचिव शुभम बरडिया, सह-कोषाध्यक्ष किशोर देशमुख, क्लब ट्रेनर CA. प्रशांत श्राफ, फाउंडेशन चेअरमेन दीपक सलूजा, मेंबरशीप ग्रोथ चेअरमेन ललित जैन एवम जयप्रकश लखोटिया, कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर श्याम आडवाणी एवम ऋषि पोद्दार, क्लब सर्विस डायरेक्टर प्रवीण चापोरकर ,वोकेशन सर्विस डायरेक्टर रिजवान अब्बास, एवम सतीश कापड़िया, इंटरनेशनल सर्विस डायरेक्टर पवन लाठ,जगदीश गुप्ता, यूथ सर्विस डायरेक्टर जसलीन कीर एवं मेघा भीड़े, सार्जेंट एट आर्म राजेन्द्रकुमार सलूजा को शामिल किया गया है। रोटरी क्लब परिवार के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी प्रेषित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here