बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 24 का सर्वे जुलाई माह में होना बताया जा रहा है बारिश के बीच सर्वे टीम सर्वे कर शहर के प्रमुख स्थानों को देख आमजन से मिल फीडबैक लेगी जिस पर रैंकिंग निर्भर करेगी शहर को साफ और सुंदर दिखाने के लिए नगर निगम के द्वारा कुछ स्थानों को नियत कर वहां सेल्फी प्वाइंट बनाकर उन पर हजारों खर्च किए गए हैं लेकिन निगम के सफाई अमले की लापरवाही के चलते यह सुंदर दिखाने वाले सेल्फी प्वाइंट स्वयं गंदगी में डूब गए हैं दरअसल शहर के कुछ मुख्य मार्ग ही गनदगी में डूबे हुए थे जिन पर नगर निगम के द्वारा कुछ लीपापोती कर सेल्फी प्वाइंट बनाकर सुंदर दिखाया गया था लेकिन शहर में होने वाली थोड़ी सी बारिश में ही नालियों के ओवरफ्लो होते तथा मुख्य मार्गों पर नालियों का पानी भरने से सेल्फी प्वाइंट गंदगी की चपेट में है दरअसल शहर की नाली और नालों की सफाई नहीं होने के चलते नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्गों पर फेल कर गंदगी फैला रहा है इसमें सिंधीपुरा रोड लोहार मंडी रोशन चौक राजपुरा आदी मार्ग ऐसे मार्ग हैं जहां नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्गों पर फेल कर गंदगी फैला रहा है इन मार्गों पर यह जरूरी नहीं कि बारिश होने पर ही ऐसी स्थिति बनती है यहां किसी ।भी समय ऐसे हालात देखे जा सकते हैं जिस पर नगर निगम का ध्यान अनेक बार दिलाया गया परंतु हालात जस के तस बने हुए हैं।