बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर तीसरी आंख की निगरानी में है फिर भी चोर अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं सोमवार को जहां पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने शिकारपुरा थाना अंतर्गत आने वाले संजय नगर में हुई चोरी के आरोपियों के पकड़े जाने का खुलासा किया तो वही रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में शहर के मध्य सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले कमल चौक पर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर हाथ साफ कर कोई दस लाख मूल्य के चांदी के जेवरात पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर पुलिस को फिर चैलेंज दे गए पुलिस अधीक्षक ने संजय नगर में हुई 18 जून की घटना को साइबर सेल और पुलिस टीम की मुस्तैदी से हल कर रतलाम निवासी दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है रतलाम निवासी एक आरोपी को औरंगाबाद से पकड़ा गया है जिस से चोरी के दो पहिया वाहन सहित जेवरात और नकद राशि जप्त की है रविवार की मध्य रात्रि के बाद कमल चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान में दो अज्ञात आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं पुलिस इस फुटेज के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी शहर में होने वाली चोरियों में अब तक जो आरोपी सामने आए हैं वह सभी स्थानीय नहीं होकर बाहर के हैं जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर बाहर से आकर चोरी की घटनाओं को सफल रुप से अंजाम दे रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इन चोरियों में स्थानीय चोरों के हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता चाहे शराब व्यवसाई के ऑफिस पर होने वाली डकैती हो या फिर पेट्रोल पंप पर लूट का मामला या फिर संजय नगर की चोरी की घटना हो सभी में आरोपी बाहर के इसलिए यहां यह आवश्यक है कि पुलिस को स्थानीय चोर गिरोह की भी सख्ती से जांच पड़ताल करना आवश्यक हो गया है जिस से पुलिस को जांच में मदद मिलेगी।