बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कलेक्टर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

0
81

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो चुकी है बुधवार को दसवीं कक्षा तो गुरुवार को 12वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षाएं आयोजित की गई जिले में 37 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 13 हज़ार से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया इसी प्रकार बारहवीं बोर्ड परीक्षा में भी छात्र छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए उड़न दस्तों का भी गठन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया है जो परीक्षा केंद्रों पर सधनभ्रमण कर निगरानी करेगा साथ ही परीक्षा हॉल में दाखिल होने से पूर्व छात्र-छात्राओं की सघन जांच कर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है जिले के 37 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा में परिवर्तन करते हुए अब छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका के साथ सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका नहीं दिए जाने का निर्णय किया है तथा मूल उत्तर पुस्तिका के पृष्ठ संख्या बढ़ाई गई है जो के इस परिवर्तन से छात्र छात्राओं को पहले ही अवगत कराया जा चुका है छात्र निडर होकर परीक्षा दे इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए हैं उड़न दस्ते के साथ ही जिला कलेक्टर भव्य मित्तल स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है जिला कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को मोटिवेशन देते हुए कहा है कि वह निडर होकर परीक्षा दे पास और फेल के परिणामों से घबराए नहीं अगर परिणाम अनुकूल नहीं भी आते हैं तो चिंता ना करें जिला कलेक्टर ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here