साहब अभी राउंड पर हैं इंतजार में जमीन पर बैठे मरीज

0
92

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) सरकारी अस्पताल के बिगड़े निजाम को सुधारने के लिए लाख प्रयास किए जाएं लेकिन बावजूद इसके यहां कोई सुधरने का नाम नहीं लेता है चाहे फिर वह मामला सफाई व्यवस्था का हो या फिर डॉक्टरों के समय पर अपने चेंबर में पहुंचने का लाचार है तो बेचारा यहां आने वाला पीड़ित शोषित और गरीब मरीज जी हां हम बात कर रहे हैं जिले के सरकारी अस्पताल की जहां के सुधार के लिए जिला कलेक्टर भव्य मित्तल स्वयं यहां की साफ-सफाई और बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर स्वयं सरप्राइज विजिट कर देख चुकी हैं जिसके बाद एक अधिकारि को भी मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है फिर भी यहां पदस्थ डॉक्टर अपने कार्य के प्रति सजग नहीं है ऐसा ही एक मामला मंगलवार को हमारे प्रतिनिधि के सामने आया जब वह स्वयं जिला चिकित्सालय में एमडी के पद पर पदस्थ डॉक्टर सोलंकी को सुबह 11:30 बजे दिखाने उनके चेंबर पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि साहब अभी राउंड पर हैं जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही का यह आलम है कि वह प्रातः 8 से 9 के मध्य वार्ड का राउंड लेने के बजाय 11:30 बजे राउंड ले रहे हैं जबकि जिला अस्पताल की ओपीडी का समय प्रातः 9:00 से 2:00 तथा शाम को 4:00 से 5:00 के मध्य का समय है इस समय में सभी डॉक्टर को अपने चेंबर में बैठकर मरीजों को देखना है लेकिन डाक्टरों के बिगड़े निजाम ने यहां आने वाले मरीजों को परेशान कर रखा है ऐसे डॉक्टरों पर कार्यवाही के लिए अस्पताल प्रशासन भी मौन है दरअसल यहां पदस्थ एमडी डॉक्टर का अपना नर्सिंग होम भी है जहां से फ्री होकर वह जिला अस्पताल पहुंचते हैं ऐसे में आधे से अधिक मरीज बिना उपचार ही वापस बैरंग लौट जाते हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन ऐसे डॉक्टरों पर कार्यवाही करने में कोई रुचि नहीं रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here