पीड़ित परिवारों के साथडांट फटकार के साथ पेश आए बीएसएनएल अधिकारी

0
84

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) शुक्रवार की शाम तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते शनवारा लालबाग रोड स्थित भारत संचार निगम के परिसर में स्थित 100 फीट का टावर गिरने और उसकी जद में आए मॉल और वहां काम कर रहे 3 कर्मचारियों के गंभीर रूप से घायल होने तथा रविवार को एक गंभीर मरीज की निजी अस्पताल में मौत होने के बाद बीएसएनएल विभाग जागा सोमवार को दिल्ली भोपाल से उच्च अधिकारियों का दल बुरहानपुर पहुंचा जिसने घटनास्थल मॉल का मुआयना कर जिले के निजी अस्पताल में पहुंचा जहां दो घायलों का उपचार चल रहा है दिल्ली भोपाल से आए विभाग के अधिकारियों के व्यवहार ऐसा की उनकी कोई सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ नहीं देखी गई मामले की जानकारी लेते समय वह पीड़ित परिवार जनों को डांट फटकार लगाते देखे गए जिससे लोगों में रोष व्याप्त है वह निजी अस्पताल से इंदौर एमवाय अस्पताल में पीड़ितों का उपचार कराना चाहते थे जिस पर पीड़ित परिवारों ने अधिकारियों के इस प्रस्ताव को ठुकरा कर निजी अस्पताल में उपचार कराने की बात पर अधिकारी बोले इसके लिए उन्हें दिल्ली भोपाल से अनुमति लेना होगी इस हादसे में घायल परिवार के लोग निजी अस्पताल में उपचार कराए जाने के साथ ही मुआवजे की मांग कर रहे हैं बीएसएनएल कार्यालय परिसर में लगा 100 फीट ऊंचा टावर इससे पूर्व की आंधी में एक झटका खा चुका है फिर भी विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया यह विभाग की लापरवाही है कि समय रहते टावर को नीचे नहीं उतारा गया और शुक्रवार की मामूली आंधी में वाह धराशिय होकर परिसर से लगे एक मॉल पर जागीरा जिसमें काम कर रहे तीन लोग गंभीर घायल हुए इसमें एक गंभीर घायल की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here