बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने तथा उनके द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराने को लेकर कहा है कि संसद राष्ट्रपति के बिना अधूरी है राष्ट्रपति संसद का मुखिया होता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के द्वारा ना तो शिलान्यास कराया गया और ना ही अब 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन उनके द्वारा कराया जा रहा है इसके लिए वह देशभर के आदिवासियों और बजरंगबली के अपमान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगना चाहिए अपने एकदिवसीय अल्प प्रवास पर बुरहानपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी केवल अपना नाम करना चाहते हैं इसलिए उनके द्वारा ऐसा किया गया है यहां उन से पूछे गए एक सवाल के जवाब में बजरंग दल को गुंडों का दल बताते हुए कहा कि वह स्वयं तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हनुमान के सबसे बड़े भक्त हैं कमलनाथ ने प्रदेश की सबसे बड़ी हनुमान की विशाल कद प्रतिमा छिंदवाड़ा में लगाई है जो इसका प्रमाण है बजरंग दल पर प्रदेश में भी सरकार बनने पर प्रतिबंध के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद भड़क उठे उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग दल गुंडों का दल है।