बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खरगोन बस हादसे के बाद कागजी खानापूर्ति करता परिवहन विभाग जर्जर बसों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है जिले में इंदौर रूट सहित ग्रामीण अंचलों में चलने वाली निजी बसों की हालत खराब है बीमा फिटनेस सहित अनेक कमियां है फिर भी परिवहन विभाग की मेहरबानी से सब ठीक है की तर्ज पर चल रहा है। बुरहानपुर से इंदौर रूट पर चलने वाली बसों की भागम भाग पहले भी हादसों का कारण बन चुकी है फिर भी यहां कोई कार्यवाही नहीं परमिट किस रूट का और बसे सीधे रूट पर दौड़ कर नियमों का उल्लंघन कर रही है जिससे जहां एक और यात्री परेशान है वहीं दूसरी ओर अन्य परमिट पर सीधी सेवा देने वाली बसों पर प्रभाव डाल रहे हैं। बस संचालकों में आपसी स्पर्धा इतनी है कि ड्राइवर सीधे दौड़ने की होड़ में हादसों का शिकार हुए हैं इस पर भी सितम यह की ओवरलोड अनियंत्रित यात्रियों की संख्या इस पर कोई लगाम लगाने वाला नहीं। खरगोन बस हादसे के बाद या उम्मीद की जा रही थी के संभाग में बसों के संचालन पर शिकंजा कसेगा मगर इस हादसे में 25 लोगों की जान जाने के बाद भी बिना परमिट अनफिट बसों का संचालन हो रहा है। इस पर केवल विभाग खानापूर्ति कर जांच की कार्यवाही को आगे भी जारी रखने की बात कह रहा है पर ग्रामीण अंचलों में दौड़ने वाली जर्जर बसों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके चलते ग्रामीण की जान पर खतरा अब भी बरकरार है परिवहन विभाग को ऐसी बसों पर तुरंत कार्य कर उनके संचालन पर रोक लगाना चाहिए।