वन विभाग की छापामार कार्यवाही प्रतिबंधित सलाई गोंद के साथ एक वाहन भी जप्त

0
190

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वनों की रक्षा और वन उपज को लेकर विभाग उदासीन है चाहे वनों की अवैध कटाई का मामला हो या फिर वन भूमि पर अतिक्रमण और चौकी से हथियार लूट कर ले जाने का मामला हो यह सब विभाग की उदासीनता को ही उजागर करता है। इसी उदासीनता से जुड़ा एक मामला गुरुवार की मध्यरात्रि को सामने आया जहां मुखबिर तंत्र की सूचना से वन अमले ने शास्त्री वार्ड के कसेरा बाजार के एक गोदाम में रखे 17 क्विंटल सलाई गोंद को जब किया है इतनी बड़ी मात्रा में सिलाई गोंद जंगलों से निकाल गोडाउन तक कैसे पहुंचा वन अमला को खबर नहीं मुखबीर ने सूचना दी तो विभाग जागा और दबिश देकर गोडाउन में रखे 17 क्विंटल से अधिक गोंद का पंचनामा बनाकर उसे जप्त किया। वन अधिनियम के तहत चलाई गोंद प्रतिबंधित है बावजूद इसके इतनी बड़ी मात्रा में सलाई गोंद का संग्रहण यहां किया गया। वन विभाग के अमले ने रात्रि 1 बजे कसेरा बाजार पहुंचकर गोदाम पर दबिश दी दबिश के दौरान वहां कोई नहीं पाया गया गोडाउन मालिक आजाद नगर का निवासी होने बताया जा रहा है 17 क्विंटल सलाई गोंद के साथ यहां एक वाहन भी जप्त किया गया है। वन विभाग की इसी उदासीनता के चलते वनों की अवैध कटाई वन भूमि पर अतिक्रमण जैसे मामले समस्या बने हुए हैं परंतु इसके बाद भी विभाग कछुए की चाल चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here