मैजिक हड़ताल के बाद जागा विभाग अवैध ऑटो पर की कार्यवाही

0
74

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में अवैध और बिना परमिट चलने वाले ऑटो चालान के खिलाफ शहर से उपनगर लालबाग के बीच चलने वाले मैजिक वाहन चालकों की हड़ताल के पांचवें दिन शहर का यातायात विभाग जागा और कार्यवाही करने शहर के प्रमुख मार्गों पर खड़े होकर अवैध रूप से बिना परमिट चलने वाले ऑटो चालकों के चालान बनाकर सख्ती की तो शहर का आम नागरिक वाहनों की कमी के चलते परेशान होता नजर आया दरअसल शहर में अवैध रूप से बिना परमिट चलने वाले ऑटो चालकों की संख्या बढ़ने से उपनगर लालबाग और शहर के बीच चलने वाले वाहनों का धंधा प्रभावित हो रहा था जिसकी शिकायत समय-समय पर यातायात विभाग को की गई लेकिन सूबेदार पाटीदार के मानवीय दृष्टिकोण के चलते उन पर कार्यवाही नहीं होने से मामला हड़ताल तक पहुंच गया मैजिक वाहन चालकों की पांच दिन से चली आ रही हड़ताल से जहां उपनगर लालबाग के शहर वासियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही प्रशासन और हड़ताली वाहन चालकों के बीच आपसी बातचीत भी बेनतीजा रहने से शुक्रवार से यातायात विभाग ने सख्ती दिखाते हुए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू किया जिस से ऐसे ऑटो चालकों में हड़कंप मचा और वह रोड से नदारद हो गए जिसके चलते शहर में ऑटो की कमी से नागरिकों को परेशान होना पड़ा मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार नियमों का पालन करना वाहन चालकों के लिए जरूरी है परंतु बिगड़ती प्रशासनिक व्यवस्था ने इसके और बुरे हाल कर दिए हैं अब जबकि शहर और उपनगर के बीच चलने वाले मैजिक वाहनों के संचालन नहीं होने से यात्रियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर विभाग चालानी कार्यवाही में जुट गया है लेकिन मैजिक वाहन चालकों की मांग कब सुनी जाएगी तथा हड़ताल कब खत्म होगी इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here