होटलों पर प्रशासन की नहीं पकड़ बेरोकटोक हो रहे संचालित

0
129

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) व्यावसायिक होटलों लॉज और ढबों का संचालन नियम प्रावधानों के साथ होना चाहिए जहां सभी आवश्यक अनुमति के साथ उनका पालन भी हो लेकिन शहर के अधिकांश होटल लॉज ढाबे बिना अनुमति के संचालित होकर यहां आने वाले पैसेंजर का रिकॉर्ड भी संधारित नहीं किया जाता है जिससे इन होटलों से अनैतिक कार्य को बढ़ावा मिल रहा है ऐसा ही एक मामला शहर के मुख्य मार्ग से लगे एक होटल में सामने आया है जहां अनैतिक कार्य की शंका को लेकर कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराई गई है शहर के होटल संचालकों को आने वाले पैसेंजर्स का रिकॉर्ड रखना आवश्यक होता है परंतु संचालकों के द्वारा इसमें लापरवाही की जाती है शहर में छोटे बड़े दो दर्जन से अधिक होटल लॉज संचालित हैं जहां आकस्मिक रूप से पुलिस की देखरेख भी आवश्यक है लेकिन बावजूद इसके होटल लॉज में नियमों को लेकर लापरवाही के मामले सामने आए हैं अनेक बार शहर की कुछ होटलों में अनधिकृत रूप से पैसेंजर के रुकने का मामला भी सामने आया है जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही भी की जाती रही है शहर में संचालित होने वाले होटल लॉज जिन्हें निगम से विधिवत लाइसेंस लेना आवश्यक है लेकिन यह देखा गया है कि शहर के अनेक होटल और लॉज बिना लाइसेंस ही संचालित हो रहे हैं जहां इन होटल लॉज संचालकों को व्यवसायिक लाइसेंस के साथ अग्निशामक लाइसेंस भी लेना आवश्यक है लेकिन प्रशासन के द्वारा होटल लॉज संचालन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here