बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर दरियापुर मार्ग पर विगत दिनों एक व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के चार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को फरियादी के साथ लूट हुई थी रुपयों से भरा बैग लूट कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे जिसमें लगभग साडे 4 लाख 50 हजार नकद था ।।।।।। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिनांक 27 दिसंबर की रात्रि में सारोला टिटगांव के बीच व्यापारी से नकदी से भरा बैग लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 27 दिसंबर को फरियादी रोशन धरमानी ने थाना शिकारपुरा पर अपने नौकर के साथ नावरा, नेपानगर, शाहपुर आदि स्थानों की किराना दुकानों से उधारी वसूल करके मोटरसाइकल से लौटते समय नेपानगर दर्यापुर रोड पर टिटगांव सारोला के बीच अज्ञात बदमाशो द्वारा उसके पास रखा नकदी भरा बैग जिसमें करीबन 4 लाख 87 हजार रुपए थे, लूटने की रिपोर्ट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 392 आईपीसी का दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता देखते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शिकारपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के व जुड़े हुए रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपीगण घटना करने के लिए टाटा सफारी कार से आए थे। यह कार सारोला, नेपानगर , असीरगढ, धुलकोट, बोरी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पुलिस ने आरोपीगण *(1)मोहम्मद शोएब पिता मोहम्मद जावेद 20 वर्ष निवासी भवानी नगर नेपानगर (2) शेख जमीर उर्फ बाबू पिता शेख चंदू 19 वर्ष निवासी भवानी नगर नेपानगर (3) केदार पिता झबर सिंह किराड़े 27 वर्ष निवासी रेगून थाना उन, जिला खरगोन (4) सरदार पिता जगदीश वास्कले, 35 वर्ष निवासी नागलवाड़ी जिला बड़वानी* को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से लूट करने में इस्तेमाल की गई टाटा सफारी कार MP-09-CH-6686 और एक मोटर सायकल हीरो एच एफ डीलक्स जप्त की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिकारपुरा निरीक्षक विक्रम बामनिया, उनि सखाराम पगारे, सउनि देवेंद्र पाटिल, प्र.आर.भरत देशमुख, आर. शादाब अली, आर. विजय का सराहनीय योगदान रहा।