सफलतम 37 साल की सेवा पूरी कर सेवानिवृत हुए बागबान

0
108

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कहा जाता है कि हर जगह इत्र ही नहीं महकता कुछ शख्सियत भी ऐसी होती है जो खुशबू दे जाती है। कहा जाता है कि शख्स नहीं शख्सियत बनकर रहो क्योंकि शख्स एक दिन खत्म हो जाता है लेकिन शख्सियत हमेशा ज़िंदा रहती है। ऐसे ही खुशबूदार शख्सियत के मालिक सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद अकरम बागवान सेवानिवृत्त के अवसर पर एक बिदाई कार्यक्रम का आयोजन खैराती बाजार उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर बुरहानपुर में आयोजित किया गया जिसमें साथी शिक्षकों सहित परिजनों एवं अन्य गणमान्य जनों ने भाग लेकर उन्हें अपनी सफलतम सेवा के 37 साल पूरे कर सेवानिवृत्त होने पर उनके सेवाकाल को याद करते हुए विदाई दी तथा उनका शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र देकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया इस अवसर पर अकरम बागबान ने अपने गुरु जन रफीक कमल और मोहम्मद इकबाल खान का शॉल श्रीफल से सम्मान किया वही इन गुरुजनों ने भी अपने शिष्य के शासकीय सेवा के 37 साल पूरे कर सेवानिवृत्त होने पर शॉल श्रीफल और फूल मालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम राइस स्कूल शाहपुर के प्राचार्य सैयद अतीक अली के द्वारा की गई विशेष अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन सुधाकर माकुंदे प्राचार्य श्रीमती परवीन हुसैन श्रीमती नीना गुप्ता जिला उर्दू इंचार्ज मोहम्मद फहीम एपीसी राजेश साल्वे बी ए सी राजकुमार मंडलोई खैराती बाजार स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अनीस जन शिक्षक हारून शेख शौकत उल्ला मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के शांताराम निम्नभोरे धर्मेंद्र चौकसे शिक्षक संघ से अमर पाटील धनराज पाटील मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ से दिलीप इंगले सुरेश पवार मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा से संजय सिंह गहलोत संतोष सिंह दिक्षित, सुरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन से मोहम्मद फहीम आजाद अध्यापक संघ से दीपक डोले भानुदास भंगाले के साथ ही समस्त स्कूल से पधारे प्रधान पाठक शिक्षक सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here