बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के विभिन्न मार्गो में ऐसे अनेकों खस्ताहाल भवन है जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन है कि इससे बेखबर है वर्षा पूर्व निगम प्रशासन ऐसे जर्जर भवनों को नोटिस जरूर जारी करता है परंतु भवन स्वामियों के द्वारा निगम प्रशासन के इस नोटिस पर कोई संज्ञान लिया गया है कि नहीं इस और पीछे मुड़कर नहीं देखा है बस नोटिस की औपचारिकता पूरी कर अपने दायित्व से बचना जानता है परंतु ऐसे ही जर्जर भवन क्षेत्र वासियों और राजगीरों के लिए आफत बनकर खड़े हैं ऐसे ही एक मामले में भू स्वामी के आपसी विवाद में घिरे एक जर्जर भवन को तोड़ने के लिए शास्त्री वार्ड क्रमांक 11 के भवन स्वामी के द्वारा नगर निगम को स्वयं आवेदन कर निगम प्रशासन से अग्रहा किया है कि भाऊलाल गली में स्थित उसके जर्जर मकान को नगर निगम तोड़ दे इसके लिए वह आवश्यक शुल्क भी देने को तैयार है परंतु निगम इस और ध्यान नहीं देकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है वहीं जहां शास्त्री वार्ड के इस जर्जर भवन में आपसी विवाद में मामला उलझा हुआ है वही सिंधीपुरा रोड पर स्थित तारवाला के मकान से सटे एक मकान के जर्जर होने तथा उसे तोड़ने हेतु शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक की जा चुकी है परंतु यह भी नगर निगम प्रशासन का हमला इस पर कार्यवाही करने में पीछे है ऐसे जर्जर भवनों को लेकर क्षेत्र के लोगों के द्वारा जहां नगर निगम प्रशासन को की गई है वहीं क्षेत्र के पार्षदों को भी मामला बताया गया है लेकिन पार्षद से लेकर निगम प्रशासन तक सभी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।