किसान आत्महत्या मामले में प्रशासन की लीपापोती एसडीएम बोले किसान कर्जदार नही

0
50

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तारापाटी में सोसायटी के कर्ज से परेशान किसान परसराम ने तंग आकर फंासी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली किसान परसराम ने खेती के काम के लिए सोसायटी से ढाई लाख रूपये कर्ज लिया जो ब्याज सहित तीन लाख होने पर सोसायटी बार बार नोटिस देकर कर्ज अदा करने की मांग कर रही थी जिस से परेशान होकर परसराम शराब का आदी भी हो गया था कर्ज से परेशान किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त करना ही उचित समझा। किसान परसराम की मौत पर किसान संगठन भी आगे आकर शासन की नीतियों को दोष दे रहे है, वहीं इस मामले में बुधवार को एसडीएम काशीराम बडोले मामले की जांच करने ग्राम तारापाटी पहुंचे जहां उन्होने घटना की जांच के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कर्ज जैसी कोई बात नही है घर परिवार में शादी समारोह होने से शराब का सेवन अधिक करने से नशे की हालत में आत्महत्या कर ली गई है। वहीं परसराम के पुत्र का स्पष्ट कहना है कि कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है किसान कर्ज मामले में किसान संगठन के नेताओं का स्पष्ट कहना है कि शासन की गलत नीति के चलते किसान कर्जदार हो रहे है, उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य नही मिलने से सोसायटी से कर्ज लेना पडता है और कर्ज से परेशान होकर किसान आत्महत्या कर रहे है, पर प्रशासन है कि इस पूरे मामले में लीपापोती कर किसान को शराबी बताकर पूरे मामले से पल्ला झाड रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here