सिस्टमैटिक चेंज आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा

0
87

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्ष 2020-21 के बाद 2022 कोरोना से उभरकर नॉर्मल लाइफ स्टार्ट हुई जिसके साथ ही नई चुनौतियां भी सामने आई इन चुनौतियों को पुलिस विभाग में स्वीकार कर उनका सामना करते हुए जहां हालात को नार्मल बनाएं वही अपने विभाग के लिए भी काम करते हुए शहर के सभी थानों का जीणद्वार कर उन्हें आईएसओ प्रमाणित कराया यह बात जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक विशेष मुलाकात में कहीं उन्होंने 2020 की चुनौतियों के संबंध में बताया कि शहर से क्राइम को कम करने उस पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से शहर भर में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिनकी सतत निगरानी से अपराधों पर लगाम लगने के साथ अनेक अपराधों को हल करने में मदद मिली है उन्होंने बताया कि 11 वर्षीय बालक के अपरहण का मामला हो या फिर शराब कारोबार के यहां लूट व अन्य चोरी की वारदात हो इन मामलों के अपराधियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाना मात्र उद्देश्य नहीं बल्कि इस व्यवस्था को कायम रखना भी हमारा उद्देश्य है इसके लिए एक सिस्टम डिवेलप किया गया है जो आने वाले समय में भी काम आएगा अधिकारी आते जाते रहेंगे परंतु सिस्टमैटिक चेंज मील का पत्थर साबित होगा 2022 की चुनौतियों पर चर्चा में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि यहां जिले में अपराधों पर नियंत्रण की चुनौति रही वहीं शिकायतों के निराकरण में भी पुलिस को सफलता मिली है। इसी के साथ नेपानगर वन परीक्षेत्र में वनों की अवैध कटाई अतिक्रमण भी बड़ा चैलेंज रहा लेकिन यहां भी पुलिस ने वन अमले के साथ मिलकर अतिक्रमणकारियों से संवाद कर उसे भी बड़ी हद तक हल किया वहीं वन कटाई और अतिक्रमण के 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार भी किया है पुलिस अधीक्षक ने इस विशेष मुलाकात में वर्ष 2022 की चुनौतियों और उनसे किस प्रकार मुकाबला किया इसको खुलकर बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here