बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जनपद पंचायत बुरहानपुर के अधीन आने वाले ग्राम बसाड स्थित बीटी कपडा फैक्ट्री में मंगलवार तडके 3 बजे अचानक भयानक आग लग गई फैक्ट्री में जिस समय आग लगी तब दो दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, बीटी कपडा फैक्ट्री में पावरलूम पर तैयार कपडे पर ब्लीजिंग और डायनिंग का कार्य होने के साथ यहां कपडा भी तैयार होता है, इस के चलते फैक्ट्री में तैयार कपडे सहित रॉ मटेरियल और भारी मात्रा में मशनरी को नुकसान पहुंचा है, आग लगने के कारण तो पता नही चल सका लेकिन इस भीषण आग से कितना नुकसान हुआ यह भी फैक्ट्री संचालक पोद्दार मीडिया को नही बता पाऐ लेकिन भीषण आग को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां लाखों करोडो का नुकसान हुआ है। बीटी कपडा फैक्ट्री में यह दूसरा अवसर है जब यहां आग लगी है, लेकिन आग के कारणों का पता नही लग पाने से यहां मामला संदेह के दायरे में देखा जा रहा है। मंगलवार तडके भी जब फैक्ट्री में आग लगी तब भी यहां दो दर्जन से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे फिर अचानक आग ने इतना विक्राल रूप कैसे लिया, क्या फैक्ट्री में आग बुझाने के संसाधन नही है मजदूर आग लगते ही क्युं नही देख पाऐ और थोडी को बुझाने का प्रयास क्युं नही किया गया। आग लगते ही उसने विक्राल रूप धारण कर लिया और मजदूर जान बचाकर भाग निकले यह ऐसे सवाल है जो कई सवाल खडे कर रहे है, क्युं कि कुच्छ समय पूर्व भी इस कपडा फैक्ट्री में आग की घटना हो चुकी है प्रबंधन ने उस से कोई सीख क्युं नही ली और अपने फायर सिस्टम को मजबूत क्युं नही किया इन्हीं सब मामलो के साथ यह फैक्ट्री गंदा पानी बिना फिल्टर किए छोडने को लेकर भी अनेक बार विवादों में रही है, अब जब की दर्जन भर से अधिक दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया है प्रबंधक और प्रशासन आग लगने के कारणो और नुकसान को लेकर जांच में जुट गया है वहीं इस फैक्ट्री से जुडे मजदूरों के सामने रोजी रोटी का मसला खडा हो गया है।