बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर अनेक बार अस्पताल प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है, बावजूद इस के यहां व्यवस्थाओं के सुधार पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, एक्सरे से लेकर सोनोग्राफी तक मरीजो को होने वाली परेशानीयां यहां आऐ दिन चर्चाओं में है, शासन द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत अधिक से अधिक प्रसव जिला अस्पताल में कराऐ जाने की ओर जोर दिया जाता है परंतु यहां गर्भवती महिलाओं को उपचार के लिए दर दर भटकना आम बात हो गई है। सोनोग्राफी सेंटर बंद होने से गर्भवती महिलाएं सोनोग्राफी के लिए परेशान हो रही है जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कराने आई महिलाओं ने बताया सुबह 9 बजे से आने के बाद भी यहां सोनोग्राफी नही होती है अनेक चक्कर कांटना पड रहा है डाक्टर ओर अन्य स्टाफ के नही होने से यह समस्या बनी हुई है। राजनेता 32 करोड के सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल का डिंटोरा पीट कर खुब वहावाई लूटे जाते है लेकिन जिला अस्पताल की जमीनी हकीकत यह है कि यहां आने वाले मरीजो को टीक प्रकार से उपचार नही मिलता है गभर्वती महिलाओं को समय पर उपचार नही मिलने से अनेक मामले भी सामने आऐ है लेकिन अस्पताल प्रशासन है कि मरीजो की समस्याओं पर ध्यान नही दे रहा है, जिला अस्पताल शहर से 4 किमि दूर होने से यहां आने और जाने का किराया 50 से 100 रूपये तक लगता है, जिस के चलते मरीजो को प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने पर मजबूर होना पड रहा है शासन की मंशा है कि गरीबो को मुफत इलाज मिले लेकिन जिला अस्पताल में होने वाली लापरवाहीयों के चलते शासन की मंशा अधूरी है।