बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा 23 नवबंर को म.प्र. में प्रवेश करेगी इस को लेकर कांग्रेस नेता अंधेरे उजाले मार्ग का निरिक्षण कर बाले-बाले लौट कर औपचारिक्ता पूरी कर रहे है, भारत जोडो यात्रा की कमान पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के हाथ से लेकर र्निदलीय विधायक ठा सुरेन्द्र सिंह के हाथों देने से जिले में कांग्रेस की गुटबंदी को और बढावा मिला है, जिस के चलते अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मार्ग निरिक्षण की जिम्मेदारी को अकेले अकेले अंधेरे में निभा रहे है, जिस का उदाहरण उस समय देखने को मिला जब पूर्व मुख्यमंत्री दिगिवजय सिंह कांतिलाल भूरिया रात के अंधेेरे में बुरहानपुर पहुंचे विधायक के घर भोजन किया और चलते बने। राहुल गांधी की यात्रा 20 नवंबर के स्थान पर अब 23 की सुबह बुरहानपुर जिले के ग्राम बोदरली से प्रदेश में प्रवेश करेगी। यह यात्रा पहले 20 नवंबर की शाम ग्राम बोरदली पहुंच कर विश्राम करने वाली थी परंतु गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते राहुल गांधी अब अपनी यात्रा के विश्राम के दिनों में गुजरात पहुंच कर चुनाव प्रचार में भी भाग लेगे ऐसे में बुरहानपुर जिले में प्रवेश के साथ होने वाला विश्राम यहां नही होगा। 23 की सुबह यात्रा के प्रवेश के साथ ही यह यात्रा आगे के लिए रवाना होगी तथा 23 की रात्री का विश्राम जिले के ग्राम निंबोला में होगा इस को लेकर इस यात्रा के प्रभारी बुरहानपुर विधायक व्यवस्थाओं में जुटे हुए है।