बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार कर वाहन चालकों के चालान बनाकर उन्हें नियम कायदों का पाठ पढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ऑटो और एपी चालक क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर हाईवे पर दौड़ रहे हैं जिसके परिणाम भीषण हादसे के रूप में सामने आए हैं जिले का परिवहन विभाग और शहर का ट्रैफिक विभाग ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहा है ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारियां भरकर चलाना अपनी शान समझते हैं विभाग इन पर कठोरता के साथ कार्यवाही करने में पीछे रहा है फिर चाहे जो कारण हो जागरूकता सप्ताह के बीच मंगलवार को होने वाली घटना ने इस जागरूकता अभियान पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है वहीं सड़कों की खस्ता हाली वाहनों में ओवरलोडिंग जैसे मामलों को लेकर जिला कांग्रेस ने बुधवार को एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम संबोधित एसडीएम दीपक चौहान को देखकर मुख्य मार्गों की साइड पट्टी बनवाने तथा मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे जिसमें कालेज की दो छात्राएं तथा ऑटो चालक के मौत होने पर उन्हें 25 25 लाख का मौजा देने की मांग की है यही यही कांग्रेसमें भाजपा के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के आगमन पर भीड़ जुटाने के लिए बसों के अधिकरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि मंगलवार को भी स्कूल कॉलेज और परिवहन बसों के अधिग्रहण करने के चलते कॉलेज की छात्राओं को ऑटो से जाना पड़ा और दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवा ना पड़ी है कांग्रेस ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि रोड किनारे की साइट पट्टीयों के कार्य को जल्द शुरू किया जाए बुधवार को कांग्रेस की ओर से दिए गए ज्ञापन के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी ग्रामीण जिला अध्यक्ष किशोर महाजन नगर निगम की नवनियुक्त परिषद अध्यक्ष अनीता अमर यादव पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा पार्षद फहीम हाशमी अजय उदासीन युवक कांग्रेस के उबैदुल्ला अजय बालापुरकर व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।