बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) इंदौर इच्छापुर हाईवे के शाहपुर के निकट आयसर और एपे की जोरदार भिड़त में उसमें सवार छात्राओं में से दो छात्राओं की मौत तथा ऐपे चालक की भी मौके पर मौत हो गई वही आयशर में सवार मजदूर भी गंभीर घायल हो गए सभी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां 3 और छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मंगलवार प्रातः 8,30 बजे के लगभग स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की छात्राएं कॉलेज जा रही तभी शाहपुर की ओर केला भरने जा रहे आईसर ने ऐपे को टक्कर मार दी जिसके चलते आईसर में बैठे मजदूर भी घायल हो गए इस सड़क हादसे में लगभग 18 लोग घायल हुए हैं जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है 3 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है शेष 12 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है दरअसल मामला यह है कि रोज की तरह महाविद्यालय जाने के लिए छात्राएं घर से निकली परंतु बस नहीं चलने के कारण यह सभी छात्राएं ऑटो से कॉलेज जा रही थी तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे आइसर से भिड़त होने से भीषण हादसा हो गया इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को दो दो की आर्थिक सहायता तथा घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है हादसे की खबर लगते ही जिला प्रशासन और अस्पताल के आला अधिकारी तथा अपर कलेक्टर सुरेंद्र सिंह सोलंकी एसडीएम दीपक सिंह चौहान सी एच एम ओ राजेश सिसोदिया अस्पताल अधीक्षक श्रीमोजस आर एम ओ डॉक्टर मुमताज अंसारी सर्जन डॉ डीके टोके व अन्य अधिकारियों की देखरेख में घायलों का उपचार किया गया।