अनीता अमर यादव ने बाजी मारी 25 वोट लेकर बनी निगम की सभापति

0
172

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर सरकार का गठन पूरा हुआ रविवार को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ लेने के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित पार्षदों के द्वारा निगम सभापति का चुनाव किया गया यह कार्यवाही जिला कलेक्टर के द्वारा पूरी कराई गई नगर निगम में सभापति के नाम को लेकर रविवार देर शाम तक सस्पेंस बना रहा जबकि सोमवार को चुनाव होना था भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही सभापति के नाम को लेकर इंतजार कराया देर शाम भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए धनराज गोपाल दास को अधिकृत रूप से घोषित किया वही कांग्रेसमें ने अनीता अमर यादव के नाम का ऐलान कर दिया निगम सभापति के चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियों के बीच जीत को लेकर मशक्कत होते देखी गई आखिरकार कड़ी टक्कर के बाद कांग्रेस की अनीता अमर यादव ने भाजपा के धनराज गोपाल दास को 25 वोट लेकर मात दे दी निगम सभापति के इस चुनाव में कांग्रेश को 25 और भाजपा को 24 वोट मिले हैं नगर निगम के चुनाव जीतने के बाद 15 पार्षद कांग्रेस के 19 भाजपा 12 निर्दलीय तथा 1 एम आई एम का प्रत्याशी जीत कर निगम पहुंचा है सभापति के चुनाव में 12 निर्दलीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रही कांग्रेस की इस जीत के बाद जिला अध्यक्ष अजय अजय रघुवंशी ने कहा कि यह कांग्रेस की जीत है सभापति का चुनाव जीतने के बाद अनीता अमर यादव ने कहा कि वह शहर विकास को लेकर संजीदा हैं सबको साथ लेकर शहर का विकास करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here