प्राथमिक पूर्व की शिक्षा योजना को स्कूल लगा रहे पलीता

0
79

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा निजी स्कूलों की तर्ज पर नर्सरी और के.जी प्रथम और केजी सेकंड स्तर की शिक्षा को जुलाई 2024 से आरंभ कर पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू कर इसका सिलेबस और टाइम टेबल जारी किया गया है यह नर्सरी और के.जी की कक्षाएं प्राइमरी स्कूलों में संचालित होनी है जिसके लिए विभाग ने आदेश जारी किए हैं इस आदेश के तहत प्राइमरी स्कूल के प्राचार्य को अपनी स्कूल के अधीन आने वाले क्षेत्र के तीन से पांच आयु वर्ग के बच्चों का सर्वे कर उनके दाखिला करना है इस योजना के तहत बुरहानपुर जिले में 28 से अधिक स्कूलों का चयन भाषा के आधार पर किया गया है जिस के तहत उर्दू हिंदी माध्यम के साथ अन्य भाषा की स्कूले भी शामिल है लेकिन विडंबना यह है कि संबंधित स्कूल प्राचार्य इस में रुचि नहीं लेने के चलते अब तक कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं जहां इन कक्षाओं को आरंभ किया गया है वहां निर्धारित आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है बुरहानपुर शहर की दो उर्दू भाषी स्कूले मेन उर्दू स्कूल राजपुरा एवं हरीरपुरा कन्या शाला को शामिल किया गया है लेकिन यहां यह देखा गया है कि एजुकेशन के नाम पर स्कूल क्षेत्र के तीन से पांच आयु वर्ग के बालक को प्रवेश नहीं दिया गया साथ ही जो कक्षाएं आरंभ की गई उसमें निश्चित समय की पाबंदी नहीं कर मात्र एक घंटे ही बच्चों को बैठाया जा रहा है अब ऐसे में शासन की नर्सरी और के,जी, से बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य को प्राचार्य पलीता लगा रहे हैं शासन निर्देशों के तहत नर्सरी और के.जी कक्षाओं को प्रातः 10:30 बजे से 1:30 बजे तक संचालित कर कक्षाओं में निर्धारित सिलेबस के तहत अध्ययन करना है परंतु शिक्षकों की लापरवाही शासन की मंशा को चूना लगाने पर तुले हैं जिस पर विभाग को ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here