ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदो मे होगी विशेष नमाज

0
102

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ईददुज्जुहा का त्योहार 10 जुलाई रविवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर ईददुज्जुहा की विशेष नमाज शाही ईदगाह लालबाग रोड 7.15 बजे, खंडवा रोड स्थित ईदगाह कदम ए रसूल पर प्रात: 7.15 बजे, फारूकी ईदगाह सिलमपुरा 7.30 बजे, शाही जामा मस्जिद 7.45 बजे, बाहर ए अशरफी लोहारमंडी गेट 7.15 बजे शनवारा मस्जिद 7.30 बजे, हिन्दुस्तानी मस्जिद पाला बाजार 7.45 बजे ईददुज्जुहा की विशेष नमाज अदा की जाएगी इसके लिए सभी प्रबंध कर लिए गए है। ईददुज्जुहा के पर्व को ध्यान मे रखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी विशेष प्रबंध किए गए है। लालबाग रोड स्थित ईदगाह पर होने वाली नमाज को ध्यान मे रखकर शनवारा से लालबाग रेल्वे स्टेशन जाने वाले यातायात को लोधीपुरा होकर रेल्वे स्टेशन के लिए प्रत: 6.30 बजे से परिवर्तित किए जाने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई है। इसी प्रकार सिलमपुरा, शिकारपुरा की ओर से जाने वाले यातायात को मोहम्मदपुरा होकर लालबाग रेल्वे स्टेशन के लिए परिवर्तित किया गया है। ईदगाह एवं सभी मस्जिदो के आस पास नगर निगम द्वारा सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है तथा नगर मे शांती व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला एंव पुलिस प्रशासन द्वारा अलग से टीमे गठित कर असामाजिक तत्वो पर कडी निगरानी रखी जा रही है, ईददुज्जुहा का पर्व शांती और उल्हास के साथ मनाया जा सके ऐसे प्रयास प्रशासन के द्वारा किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here