बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला अस्पताल की लिफ्ट में 20 से अधिक बुजुर्गों के फंसने के बाद अस्पताल हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से लिफ्ट जाम हो गई जिसके बाद लिफ्ट में फंसे 20 से अधिक बुजुर्गों की सांस फूलने लगी गनीमत रही कि जैसे तैसे चाबी से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी बुजुर्गों को सकुशल बाहर निकाला गया। बुरहानपुर के जिला अस्पताल में बुजुर्ग मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए यहां पहुंचे थे पर्ची बनाने के बाद बुजुर्ग लिफ्ट से पहले मंज़ले पर एक नंबर में जाने के लिए जैसे ही 20 से अधिक बुजुर्ग एक साथ लिफ्ट में सवार हुए जिसके बाद लिफ्ट थोड़ी ऊपर उठी और रुक गई यह सूचना जैसे ही अस्पताल में फैली तो जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया और लिफ्ट में फंसे 20 से अधिक बुजुर्गों की भी सांस फूलने लगी कि अब क्या होगा कैसे हम लोग यहां से निकलेंगे जिसके बाद हर कोई अपने अपने स्तर पर लिफ्ट का गेट खोलने की कोशिश करता रहा हम आपको बता दें कि इतने बड़े जिला अस्पताल में लिफ्ट में फंसने वाली घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है बावजूद इसके जिला अस्पताल प्रबंधन लिफ्ट ऑपरेट करने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं रखा रहा है जिसका खामियाजा आज जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंसे 20 से अधिक बुजुर्गों को भुगतना पड़ा जिसके बाद जैसे तैसे चौकीदार ने पहुंचकर चाबी से लिफ्ट का दरवाजा खुला और 20 से अधिक बुजुर्गों को बाहर निकाला जिसके बाद सबकी जान में जान आई जिला अस्पताल के लिफ्ट को ऑपरेट करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कोई ऑपरेटर रखना चाहिए आज होने वाली घटना इस बात का प्रमाण है कि क्षमता से अधिक लोग लिफ्ट में सवार होने से लिफ्ट रुक गई और 20 से अधिक बुजुर्गों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा वहीं इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिसोदिया ने बताया कि ऐसी घटनाएं नहीं होना चाहिए मैं इसकी जांच आदेश जारी कर रहा हूं अगर इसमें किसी की लापरवाही उजागर होती है तो निश्चित रूप परअनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए लिफ्ट के बाहर चौकीदार को भी तैनात किया जाएगा और लिफ्ट को ऑपरेट करने के लिए भी शीघ्र ही ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं ना हो।