कल बुरहानपुर में आयोजित हज कैंप में हाजियों का होगा स्वागत एवं टीकाकरण

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्य प्रदेश स्टेट हज कमिटी भोपाल के द्वारा बुरहानपुर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी एवं पूर्व हज कमेटी जिलाध्यक्ष एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 12 जून 2022 को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हजरत सय्यद इकराम उल्ला बुखारी के निवास दाऊदपुरा, मंडी पावर हाउस के पीछे, बुरहानपुर में प्रातः 10:00 बजे से किया गया है। इस कैंप में हाजियों का स्वागत किए जाने के साथ शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हजरत सय्यद इकरामुल्लाह बुखारी अपने विशेष अंदाज में कुरान और हदीस के आलोक में संबोधित करेंगे। साथ ही अन्य धार्मिक विद्वानों द्वारा हज एवं उमरा की जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी।जिला हज कमेटी बुरहानपुर प्रभारी एडवोकेट फरीद अहमद ने हज 2022 पर जाने वाले समस्त हाजियों से अपील की है कि इस शिविर में आकर शिविर का लाभ उठाएं और टीकाकरण अवश्य कराएं।शिविर में हाजियों के भोजन की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है। एडवोकेट फरीद अहमद मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी,भोपाल द्वारा नियुक्त हज कैंप प्रभारी एवं मोहम्मद मोइन मतीन नियुक्त किए गए हज ट्रेनर 2022 हज वेलफेयर सोसाइटी की जिला इकाई बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी दादा एवं सचिव अब्दुल रजाक सिद्दीकी ने बताया कि मध्य प्रदेश स्टेट हज कमिटी भोपाल द्वारा जिला हज कमेटी बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट फरीद अहमद को हज 2022 के टीकाकरण एवं अन्य कार्य के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी के साथ नगर के प्रख्यात हज सेवक हाजी मतीन अजमल को भी हज 2022 हेतु हज ट्रेनर नियुक्त किया गया है। 2022 पर जा रहे सभी हाजियों से अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई/समस्या हो तो वह नवनियुक्त जिला प्रभारी एडवोकेट फरीद अहमद के ऑफिस वाकई खानका मस्जिद के पास, जी अहमद कंपलेक्स, बाबा ड्रेसेस पर संपर्क स्थापित कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जिला हज कमेटी प्रभारी एडवोकेट फरीद अहमद ने कहा कि हाजियों की सभी समस्याओं का यथोचित रुप से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here