मददगार साबित हो रही पुलिस की तीसरी आंख

0
61

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में बढ़ते अपराध हों या फिर पर्स की गुमशुदगी या अन्य मामले हों सभी मामलों में पुलिस की तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हो रहे हैं इन कैमरों की मदद से जहां पिछले दिनों शहर की फिजा को दागदार करने वाली घटनाएं सामने आई और उन्हें ट्रेस करने में कैमरों की मदद से शहर की फीजा को बिगड़ने से बचा लिया वहीं महिलाओं के पर्स चोरी के मामले हो या दस्तावेजों केगिर जाने पर कैमरों की मदद से उनकी दस्तेयबी का मामला हो यह सब इन कैमरों की मदद से ही मुमकिन हुआ है पुलिस अधीक्षक की अपराधों पर पकड़ बनाने वाली इस योजना के तहत शहर के सभी प्रमुख चौराहों प्रमुख मार्गो और बाजार क्षेत्र में कैमरे लगाकर शहर की निगरानी का यह फार्मूला बहुत अधिक सफल हुआ है सीसीटीवी कैमरों की मदद से जहां एक महिला का गुम हुआ पर्स मिला वही सीहोर जिले से भाग कर बुरहानपुर पहुंचे युवक युवती को ढूंढने में भी इन कैमरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है सीहोर पुलिस के बुरहानपुर पहुंचकर युवक युवती की तलाश के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो सीहोर से भागकर बुरहानपुर आए युवक-युवती कमल तिराहा स्थित कैमरों में कैद हो गए जिनकी पहचान के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की शहर भर के प्रमुख चौराहों प्रमुख मार्ग पर लगभग 250 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं जिनको पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़कर शहर की निगरानी की जाती है तीज त्योहारों के अवसर पर इन कैमरों की अस्थाई रूप से संख्या बढ़ाई जा कर सभी संवेदनशील मामलों पर नजर रखी जाती है जिनकी कंट्रोलिंग भी पुलिस कंट्रोल रूम में होती है और इसी का नतीजा है कि हाल ही में शहर में हुई दो संवेदनशील घटना के आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली वही सीहोर से भाग कर बुरहानपुर पहुंचे युवक युवती को पकड़ने में भी पुलिस की इस तीसरी आंख ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here