राजस्व विभाग की मिलीभगत से फैला अवैध कालोनियों का जाल

0
93

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में लंबे समय से अवैध कॉलोनी नाइजर सक्रिय हैं शहर से लगी कृषि भूमियों पर प्लॉट काट बिना डायवर्सन इनामी लालच देकर प्लॉट बेचने का सिलसिला जारी है बिना डायवर्सन टीएनपीसी की मंजूरी और रेरा रजिस्ट्रेशन कालोनिया काट काली कमाई का खेल राजस्व विभाग की मिलीभगत के साथ चल रहा है शिकायत होने पर कुछ एक मामलों में ऐसे कॉलोनी नजरों पर कार्यवाही भी हुई यह वह कॉलोनी नाइजर है जिनकी सांठगांठ राजस्व विभाग से ठीक प्रकार से नहीं होने पर कार्यवाही की गई शहर में लगभग एक सौ से अधिक ऐसी कालोनियों के काटने का काम चल रहा है जिनके पास भूमि डायवर्सन टी एन पी सी और रेरा पंजीयन नहीं है फिर भी अवैध डेवलपर इन कालोनियों में इनामी लालच देकर प्लॉट की खरीदी और बिक्री कर रहे हैं और गरीब जानकारी के अभाव में ऐसी कालोनियों में प्लॉट खरीद कर अपने घर का सपना सजोने लगे हैं लेकिन समय पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से अनेक लोग इन कॉलोनी नजरों के झांसे में आकर फस चुके हैं और अब मूलभूत सुविधाओं को तरसने को मजबूर हैं जिला प्रशासन के द्वारा फिर एक बार अवैध कालोनियों को लेकर नींद से जागा और शहर से लगी कुछ कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही करते हुए संबंधों से जरूरी दस्तावेज मांगे गए लेकिन यह खेल राजस्व अमले की नाक के नीचे वर्षों से चल रहा है कृषि भूमि का डिसमिल में रजिस्ट्री हो रही है जो इस बात की प्रतीक है कि यहां अवैध कॉलोनी काटी जाएगी पूर्व की तरह डिसमिल में होने वाली रजिस्ट्री पर पाबंदी लगाई जाना चाहिए तथा ऐसी अवैध कॉलोनी नजरों के विज्ञापनों के अवैध होर्डिंग पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर ऐसी भूमियों को राजसात करने की पहल की जाए तो स्वयं ही अवैध कालोनियों पर प्रतिबंध लग जाएगा अवैध कॉलोनी नाइजर डीसीमिल में खरीदी गई भूमियों पर कॉलोनी काट बख्शीश नामे के आधार पर गरीबों से लाखों रुपया ऐठ कर उनका शोषण कर रहे हैं। जिला प्रशासन को ऐसी कार्यवाही करना चाहिए ना कि बुलडोजर चलाकर फ्लोटिंग के निशान मिटाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here