बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 30 करोड के अस्पताल का निर्माण कराकर वाह वाही लूटने वाले नेता अब यहां फैली अव्यवस्थाओं से बेखबर है, यहां भवन तो है पर मरीजो के उपचार के उपक्रण से लेकर सुविधाओं तक का आभाव है अनेक बार सरकारी अफसर और मंत्री यहां दौरे कर कमीयों को दूर करने का आश्वासन दे चुके है पर अब 43 डिग्री के तापमान में यहां मरीज गर्मी से परेशान है मरीजो के लिए वार्ड में पर्याप्त पंखे तो है नही वहीं इस बढते तापमान में कूलर जैसी सुविधा से भी मरीज महरूम है बताया जाता है कि पिछले दिनो यहां हुए कबाड कांठ में यहां रखे चालू कूलर फैन भी प्रभावशाली नेताओं के गुरगों ने बेच अपनी जेब गर्म कर ली है, हालांकि इस कबाड कांठ में सीएमओ सहित आरएमओ पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, मामले में अभी भी जांच चल रही है, बताया जाता है कि इस पूरे मामले में तत्कालीन भाजना नेता के गुरगों का हाथ है जो अस्पताल की व्यवस्थाओं पर आरएमओ के माध्यम से कब्जा जमाऐ बैठे है और यही कारण है कि आरएमओ पर एफआईआर के बाद भी निश्चित होकर फरारी काट रहे है इस मामले में जानकरों का मानना है कि जिन नेताओं के इशारे पर लाखों का कबाड कांठ किया गया है वहीं नेता इस पूरे मामले को भी चलता कर देंगे लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मामले में निरंतर कार्यवाही क्रमश आगे बढ रही है यहां यह और बात है कि जांच के माध्यम से कबाड कांठ के गुरगों पर कार्यवाही की तलवार अब भी लटक रही है यह उंट किस करवट बैठेगा अभी कुछ कहना मुश्किल है।