अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य पुलिस गिरफ्त में 6 बाइक हुई जप्त

0
439

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मोटरसाइकल चोरी के मामलों को गंभीरता से लेकर चोरी ट्रेस करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में लालबाग थाना पुलिस को महाराष्ट्र से आकर शहर में वाहन चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। वर्ष 2021 एवं 2022 में थाना लालबाग क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से मोटर साइकल चोरी होने की रिपोर्ट थाना लालबाग पर दर्ज की गई थी जिस पर 379 के मामले पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वाहन चोरी ट्रेस करने हेतु जिले से लगे हुए महाराष्ट्र के जिलों में मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम के द्वारा लगातार प्रयास करते मुखबीर सूचना की मदद से संदिग्ध व्यक्ति *रामशंकर पिता मनोहर भोलांकर 22 वर्ष निवासी ग्राम कुरा तहसील मुक्ताई नगर जिला जलगांव एवं सागर पिता बाबुराव तायड़े 32 वर्ष निवासी ग्राम सुले धुले तहसील मुक्ताई नगर जिला जलगांव* के बारे में पता चला। जिन्हे थाने लाकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना लालबाग के अपराध क्रमांक 09/22, 99/22, 132/22, 151/22 धारा 379 में चोरी गयी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके अन्य साथी *कृष्णा पिता बंडू पाटील एवं वैभव पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत दोनों निवासी ग्राम बढोड़ा तहसील मुक्ताई नगर जिला जलगांव* को बेचना बताया जिन्हे भी पुलिस टीम द्वारा उनके ग्राम बढोड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गई कुल 06 मोटर सायकल जप्त की गई| पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार के निर्देशों के परिपालन में लालबाग थाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी गई बाइक के मामलों को भी गंभीरता से लेकर तफ्तीश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here